तो चलिए जानते हैं डिटेल में - तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स- गर्मी में तेज धूप हर किसी को झुलसा रही है, ऐसे में पौधों को हरा रखना भी एक टास्क होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि गर्मी में पौधे नहीं लगाए जा सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर की बगिया में लगे पौधों को हरा-भरा इस उमस भरी गर्मी में भी हरा-भरा रखा जा सकता है.
गर्मी में तेज धूप हर किसी को झुलसा रही है
If the plants is not growing then do this work today